logo

म्रतक रोहित की हत्या के विरोध में अभा बलाई महासंघ और मालवीय युथ फाउंडेशन सहित बलाई समाज द्वारा किया प्रदर्शन, चक्का, जाम के बाद रैली निकाल सोपा ज्ञापन, मामला सरवानिया महाराज में मिली 3 टुकडो की लाश का

नीमच। बीते दिनों जावद थाने अंतर्गत आने वाले सरवानिया महाराज के ग्राम उपरेड़ा के एक नाबालिग युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर दोषियों पर कार्यवाही कर फाँसी देने की मांग की हैं। वही रविवार को दोपहर में मालवीय यूथ फाउंडेशन व अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ सहित मृतक युवक के परिजनों ने मेसी शोरूम के यहां एकत्रित होकर चक्का जाम किया और नारेबाजी की। इसके बाद रैली निकाल कर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी फूल सिंह परस्ते को ज्ञापन सौप बताया कि लगभग 10 से 12 दिन पूर्व रोहित पिता दीपक जाति बलाई ग्राम उपरेडा तहसील जावद गुम हो गया था। जिसकी सूचना तत्काल थाना जावद पर की गई थी। परंतु पुलिस की उदासीनता के कारण गुम हुए बालक को ढूंढा नहीं जा सका और गुम होने के 10- 12 दिन बाद दिनांक 21 सितंबर को उसकी लाश शत विक्षित अवस्था में तीन टुकड़ों में जंगल में मिली। जिससे स्पष्ट है कि उक्त बालक को अगवाह कर उसके साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा मानवता को शर्मसार करते हुए गंभीर घटना कारित की गई है और आज दिनांक तक किसी भी आरोपी का कोई पता नहीं चला जिससे मालवीय बलाई समाज व समाज के अन्य व्यक्तियों में काफी रोश है और भय का माहौल उत्पन्न हो गया है तथा समाज एवं आमजन पुलिस की कार्य प्रणाली पर शंका करने लगी है मृतक बालक अपने परिवार का सबसे बड़ा पुत्र था जो अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा था जो अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके साथ मानवता पूर्ण घटना कार्य कर उसे ब्रिटिश तरीके से मार डाला जिससे उसके माता-पिता एवं परिवार जनों को कठोर आघात पहुंचा है। इस कारण अज्ञात आरोपियों के खिलाफ त्वरित अनुसंधान कार्रवाई कर अज्ञात आरोपियों का तुरंत पता लगा कर उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर तुरंत गिरफ्तार किया जाना आवश्यक है। इस मांग को लेकर ज्ञापन सौप दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।

Top