logo

मध्य प्रदेश पटवारी संघ की हड़ताल का 28 वा दिन, ताली थाली बजाकर किया प्रदर्शन

नीमच। 2800 ग्रेड पे सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ प्रांतीय आवाहन पर विगत 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलम बंद कम बंद हड़ताल पर है आज सोमवार को हड़ताल का 28 वा दिन था इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर धरना स्थल पर पटवारी संघ के सदस्यों द्वारा थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया गया है बता दे की पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान पटवारी संघ ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की है जिसमें तिरंगा यात्रा चुनर यात्रा गेती फावड़े से साफ सफाई अभियान फूलों की रंगोली और आज थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज किया है पटवारी संघ की हड़ताल के चलते पटवारी से संबंधित कार्य नामांतरण बटवारा सीमांकन ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र सहित कई शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं परंतु अब तक सरकार द्वारा पटवारी की मांगों का कोई निराकरण नहीं निकला है जिसके कारण पटवारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। तहसील अध्यक्ष कैलाश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर मध्य प्रदेश के पटवारी विगत 28 अगस्त से कलम बंद काम बंद हड़ताल पर हैं आज हड़ताल का 28 वा दिन था इस दोनों हमारे द्वारा थाली बजाकर शासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है हमारी पांच सूत्रीय मांगे हैं जिनमे 2800 ग्रेड पे किया जाना, पदोन्नति करना, गृह भाड़ा सहित अतिरिक्त भत्ता भाड़ा एवं यात्रा भत्ता बढ़ाया जाने जैसी मांगे शामिल की गई है। अब तक सरकार द्वारा हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया है जिसके चलते पटवारी में आक्रोश का माहौल है जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक पटवारी संघ की हड़ताल अनव्रत जारी रहेगी।

Top