logo

नीमच से दलोदा तक रेल दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर, ब्रिज क्रमांक 315 जयसिंहपुरा मार्ग भी एक माह में शुरू होने की संभावना

नीमच। चित्तौड़ से रतलाम तक रेल दोहरीकरण का कार्य रेलवे विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है जिसमें चित्तौड़ से नीमच तक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है वहीं अब नीमच से दलोदा तक रेलवे दोहरीकरण एवं ब्रिज निर्माण के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं बता दें कि रेलवे पटरी दोहरीकरण से पूर्व विभाग द्वारा रेलवे लाइन के बीच आने वाले सभी ब्रिजों का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में नीमच से ग्राम जयसिंहपुरा मार्ग पर आने वाले ब्रिज नंबर 315 का कार्य भी विगत एक माह से चल रहा है और आगामी एक माह में यह ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद ग्राम जयसिंहपुर आने-जाने वाले राहगीरों के लिए यह मार्ग प्रारंभ कर दिया जाएगा, वर्तमान में ब्रिज क्रमांक 315 जयसिंहपुर का मार्ग बंद किया गया है और काम के चलते परिवर्तित मार्ग ब्रिज के समीप से ही दो पहिया वाहन चालकों को दिया गया है इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों के लिए एरोड्रम रोड से ग्राम जयसिंहपुरा जाने तक के लिए मार्ग दिया गया है। रेलवे विभाग के आर एस सिविल इंजीनियर दीप नारायण मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच से दलोदा तक रेल दोहरीकरण का कार्य  इंक्लूडिंग मानसून 24 माह का है जो फरवरी 2023 में प्रारंभ हुआ था सेटअप ब्रिज का काम चल रहा है इसी के साथ इलेक्ट्रिक ऐसेंटी का कार्य भी किया जाएगा फॉर्मेशन का कार्य रनिंग में है नीमच से दलोदा का यह कार्य रेल पटरी दोहरी कारण के पहले सभी ब्रिजों पर कार्य किया जा रहा है वर्तमान में ब्रिज क्रमांक 315 ग्राम जयसिंहपुरा वाले मार्ग पर कार्य तेजी से किया जा रहा है और आगामी एक माह में जयसिंहपुर के इस मार्ग को आम जनता के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा, काम के चलते वर्तमान में दो पहिया वाहनों को परिवर्तित मार्ग ब्रिज के पास से दिया गया है इसके अतिरिक्त चार पहिया वाहनों को एरो ड्रम की ओर से गांव में पहुंचने के लिए मार्ग दिया गया है नीमच से दलोदा तक लगभग 1 वर्ष में कार्य पूर्ण होने की संभावना बन रही है।

Top