नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत कनावटी की कर्मचारी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं और चोरों के आतंक से परेशान कॉलोनी वासी मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें बताया गया कि वह समस्त रहवासी कर्मचारी कॉलोनी कानावटी नीमच के हैं और उक्त कॉलोनी वर्ष 1996 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य कर्मचारी आवास निगम भोपाल के द्वारा निर्मित की गई थी जिसमें 700 से अधिक भूखंड का आवंटन विभिन्न शासकीय कर्मचारियों को किया गया, वर्तमान में यहां 100 से अधिक परिवार निवासरत हैं उक्त कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी सड़क सीवर लाइन का अभाव है यही नहीं उक्त कॉलोनी का ग्राम पंचायत कनावटी व नगर पालिका नीमच में किसी भी प्रकार का कोई रिकॉर्ड नहीं है। जिसके कारण यहां के निवासियों को नामांतरण सहित अन्य दस्तावेज पूर्ण करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है और कागजों की पूर्ति के लिए राज्य कर्मचारी आवास निगम विंध्याचल भोपाल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं जिसके चलते रहवासियों को काफी समस्या और आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं इसके अतिरिक्त कॉलोनी में कोई पुलिस ग्रस्त नहीं होने के कारण चोरों का आतंक बना हुआ है आए दिन घरों के तले टूट जाते हैं और आभूषण सहित नगदी चोरी हो जा रही है उक्त कॉलोनी में निवासरत लोगों को ना ही ग्राम पंचायत कनावटी और ना ही नगर पालिका नीमच किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया करा पा रही है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त कॉलोनी को या तो ग्राम पंचायत कनावटी या नगर पालिका के हैंडोवर कराया जाए ताकि यहां सुविधा उपलब्ध हो सके।