logo

मजरा सिमखेड़ा को आबादी क्षेत्र और चलदु से सिमखेड़ा तक डामरीकरण रोड की मांग, ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले माजरा ग्राम सिमखेड़ा को आबादी क्षेत्र घोषित करने एवं सिमखेड़ा से चलदु तक डामरीकरण रोड बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सोपा है जिसमें बताया गया कि ग्राम सिमखेड़ा वर्तमान में माजरा की श्रेणी में आता है जिसे आबादी क्षेत्र घोषित किया जाए, जिससे कि ग्राम वासियों को सुविधा उपलब्ध हो सके ग्राम सिमखेड़ा से चलदु हाईवे रोड तक वर्तमान में कच्चा मार्ग स्थित है जिसके कारण बारिश में काफी कीचड़ हो जाता है और आवागमन बाधित हो जाता है कई बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं ऐसी स्थिति में ग्राम सिमखेड़ा से चलदू तक रोड निर्माण कराया जाए, ज्ञापन सोपने के दौरान उप सरपंच राजू ग्रामीण राजमल दायमा राजाराम सुखलाल शेर सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Top