logo

मूलभूत सुविधा की मांग कॉलोनी की महिलाओं ने कलेक्टर की जनसुनवाई में दिया आवेदन

नीमच। ग्राम पंचायत धनेरिया कला के अंतर्गत आने वाली गुमास्ता कॉलोनी की महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह लोग ग्राम पंचायत धनेरिया कला की गुमास्ता कॉलोनी के निवासी हैं और उन्हें मूलभूत सुविधा के नाम पर नहीं बिजली नहीं सड़क और नाही पानी की व्यवस्था दी गई है कई बार उक्त मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कॉलोनी वासियों द्वारा किया गया है परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इसके अतिरिक्त कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले मकान के ऊपर विद्युत के तार भी झूल रहे हैं जिसके कारण कभी भी दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना हुआ है उसको लेकर भी विद्युत विभाग में आवेदन दिए गए हैं परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है जिसके कारण कॉलोनी वासी खासे परेशान है और कॉलोनाइजर भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। महिलाओं ने ज्ञापन में मांग की है की मूलभूत सुविधाओं के साथ कॉलोनी के मकान पर झूल रहे तारों की भी व्यवस्था सुधारी जाए। अन्यथा भविष्य में कोई भी बड़ा हादसा घाटीत हो सकता है

Top