नीमच। जिले की ग्राम पंचायत चल्दु में स्थाई सचिव कि मांग को लेकर ग्रामिण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे,जहा उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सोपा, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चल्दु में सचिव के पास अतिरिक्त चार्ज होने के कारण ग्राम पंचायत चल्दु का कार्य प्रभावित हो रहा है एंव ग्राम पंचायत बडी होने के कारण ग्राम के विकास कार्य व सभी ग्रामवासीयों का भी कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है जिसमे नवीन समग्र आई डी बनाना मनरेगा के कार्य पात्र हितग्राही पेंशन लाडली बहना के आवेदन ओर समय पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होना एंव अन्य जरुरी शासकिय कार्य भी प्रभावित हो रहे है क्यों कि ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक भी नही है उक्त मामले को लेकर कई बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचांयत नीमच को भी लिखित एंव मोखिक अवगत कराया गया है। परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि ग्राम पंचायत चल्दु में स्थाई सचिन कि व्यवस्था की जाए।