नीमच। जिले की नगरी निकाय में कार्यरत संविदा कर्मचारीयो के नियमित पदों से समकक्षता निर्धारण की योजना में लाभ देने की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिका के संविदा कर्मचारी बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विजय सेनानी को सोपा है जिसमें बताया गया कि हम सभी संविदा कर्मचारी नीमच जिले की नगरीय निकायों में विगत 10 से 15 वर्षों से कार्यरत हैं जिन्हें संविदा के आधार पर विभिन्न दायित्वों के निर्वहन हेतु नियुक्त किया गया है उक्त नियुक्ति परिषद पीआईसी के सक्षम स्वीकृति प्राप्ति के उपरांत की गई है हम सभी संविदा कर्मियों को एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर नियुक्ति दी जाती है तथा प्रतिवर्ष अवधि समाप्त होने के पश्चात परिषद व पीआईसीयू से पुनः 1 वर्ष की स्वीकृति प्राप्त कर निरंतर कार्य कराया जा रहा है जिसमें जिले के नगरीय निकायों में कंप्यूटर ऑपरेटर वाहन चालक बगीचा श्रमिक लोक निर्माण श्रमिक पथ प्रकाश संधारण श्रमिक जलकर संधारण श्रमिक एवं स्वच्छता श्रमिक सम्मिलित हैं वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कर्मचारी वर्गों की समस्याओं के निराकरण हेतु अभूतपूर्व कार्य कर सौगात प्रदान की गई है इसी क्रम में संविदा पर कार्य करने वाले वर्ग की प्रताड़ना को दृष्टिगत रखते हुए संविदा प्रथा को समाप्त कर उन्हें नियमित कर्मचारियों के समक्ष स्थापित करते हुए सभी प्रकार के लाभो से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है, दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र दिनांक 22.7.2023 के आलोक में विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को समकक्ष पदों पर नियमितीकरण का लाभ दिया जाए।