नीमच l वाल्मिकी समाज की प्रदेश स्तरीय अग्रिन्, सक्रिय सामाजिक संस्था महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप म प्र रजि, ने भादवा माता ग्राम पंचायत क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के लिए धर्मशाला हेतु भूमि आवंटित करने की मांग को लेकर एक लिखित ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ममता खेड़े को सोपा,जिसमे भादवा माता ग्राम पंचायत क्षेत्र में भूमि आवंटित करने की मांग करते हुवे बताया कि नवरात्रि में भारत के कोने कोने से मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा माता के दरबार में लाखो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है मगर वाल्मिकी समाज की धर्मशाला नही होने से समाज वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है उक्त मांग पत्र पर समाज की सक्रिय सामाजिक संस्था महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप की मांग पर समाज की धर्म शाला हेतु अनुविभागीय अधिकारी ने भूमिआवंटित करने हेतु आश्वासन दिया है lज्ञापन सोपने के दौरान प्रतिनिधि मंडल में सरक्षक प्रो डॉ नवीन कुमार चौहान, प्रदेश अध्यक्ष गौतम लोट , जिला अध्यक्ष सुरेश टांक,कोषाध्यक्ष श्याम शरण पथरोड़ , उपाध्यक्ष जाजू सिंह संगत, सचिव जितेंद्र धुलिया ओमप्रकाश घेंघट,ओमप्रकाश खरे , जितेन्द्र घेंघट विक्रम घेंघट, विक्रम खोकर,श्याम लाल घेंघट,सहित अन्य उपस्थित रहे।