नीमच। जिले के जावद क्षेत्र में नगर वासी पागल बंदर के आतंक से परेशान है उक्त पागल बंदर अब तक 8 से 10 लोगों को अपना शिकार बन चुका है। और आज बुधवार को एक 8 वर्षीय बालक पर भी बंदर ने हमला बोल दिया है जिससे उसके पांव में गंभीर चोट आई है उक्त बालक को परिजनों द्वारा पहले जावद शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया था जहां से उसे गंभीर अवस्था में नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवराज पिता कन्हैयालाल उम्र 8 वर्ष निवासी रामदेवरा मार्ग जावद आज दोपहर 3:00 बजे के लगभग अपने घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान पागल बंदर ने उस पर हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर चोटिल हो गया।इसके बाद परिजन उसे तत्काल पहले जावद चिकित्सालय ले गए वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।बालक के परिजनों ने बताया कि जावद नगर में इन दोनों एक पागल बंदर ने आतंक मचा रखा है और उसके हमले से अब तक 8 से 10 लोग घायल भी हो चुके हैं जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों द्वारा वन विभाग को की गई है वन विभाग ने बंदर को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी लगाए हैं परंतु अब तक बंदर विभाग के शिकंजे में नहीं आ पाया है। वहीं मामले में जानकारी यह भी सामने आई है कि उक्त बंदर को पकड़ने के लिए उज्जैन से टीम भी बुलवाई गई है।