logo

नपा का स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम सम्पन्न, स्वछता जागरूकता की दिलाई शपथ, कपड़े की थैली मशीन का हुवा शुभारम्भ, गुजरात की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रही उपस्थित

नीमच। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश की सभी निकायों में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 1 व 2 अक्टूबर को विभिन्न जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नगरपालिका द्वारा आज 1 अक्टूबर रविवार को प्रायवेट बस स्टेण्ड,नीमच पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नगरपालिका, नीमच के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित ने जानकारी देते बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश की सभी निकायों में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 1 व 2 अक्टूबर को विभिन्न जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नगरपालिका द्वारा आज 1 अक्टूबर रविवार को प्रायवेट बस स्टेण्ड,नीमच पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही नपा अध्य्क्ष ने मोजूद लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करते हुवे शपथ भी दिलाई ओर पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान के तहत बसस्टेण्ड पर 5 रु में कपड़े की थैली मशीन का शुभारंभ भी किया गया।नपा द्वारा आयोजित इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा,गुजरात की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्रीमती निमिषा सुथार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना परमाल के साथ ही नपा के समस्त सभापति, पार्षदगण,स्वच्छता एम्बेसेडर व स्वच्छता मित्रों तथा आमजन के साथ 1 घण्टे तक स्वच्छता श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया गया।

Top