नीमच। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रविवार को निर्वाचन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित सभागार में 80 वर्ष से 103 वर्ष के बुजुर्गों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया, साथ ही मतदान के प्रति उन्हें जागरूक भी किया गया, वही कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों ने मतदान को लेकर अपने अनुभव साझा किए। एडीएम नेहा मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व भर में 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है इसके पीछे कारण यह भी है कि वृद्ध जनों को आ रही समस्या और उनके निराकरण के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाया जा सके, आज निर्वाचन विभाग द्वारा वृद्ध मतदाताओं को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया है जिले में 80 वर्ष से अधिक के 7600 के आसपास मतदाता है आज हमारे द्वारा सभी बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित करने का प्रयास किया गया है वही उनके प्रतिनिधि मंडल के रूप में आज कुछ बुजुर्गों को कलेक्टर कार्यालय बुलाया गया था जिसमें 80 वर्ष से 103 वर्ष के मतदाता बुजुर्ग भी यहां मौजूद है जिनका सम्मान यहां किया गया है और उन बुजुर्गों ने मतदान को लेकर अपने अनुभव भी यहां साझा किए हैं इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में 80 प्लस के मतदाताओं के लिए पोस्ट वॉलेट से वोट करने की सुविधा दी गई है जिसकी जानकारी भी यहां बुजुर्ग मतदाताओं को प्रदान की गई है।