नीमच। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नीमच जिला चिकित्सालय में रविवार से अस्पताल विभाग द्वारा पांच दिवसीय निशुल्क वृद्ध जन बीमारी जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बुजुर्गों की आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड भी निशुल्क बनाए गए,जिला अस्पताल नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वअर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल नीमच के ट्रामा सेन्टर ओ.पी.डी. में पाँच दिवसीय नि: शुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 01,03,04,05 एवं 06 अक्टूबर 2023 तक प्रति दिन प्रात: 09 से शाम- 04 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें वृद्ध जनों की ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी से संबंधित बीमारी, फिजियोथैरेपी, खून की जांच, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी सहित अन्य जांच व उपचार निशुल्क किया जा रहा है इसके अलावा आयुष्मान कार्ड ओर आभा आईडी कार्ड के लिए भी यहां काउंटर लगाया गया हैं जिसमें यहां शिविर में आने वाले बुजुर्गों के आभा कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी निशुल्क बनाए जा रहे हैं इस आभा आईडी कार्ड से बुजुर्गों को हर प्रकार की सुविधा मिलेगी ओर उनकी हेल्थ आईडी भी बन पाएगी,यदि आभा आईडी कार्ड लेकर बुजुर्ग किसी अन्य अस्पताल में जाते हैं तो कोई भी चिकित्सक उनकी बीमारी का आसानी आभा कार्ड स्केन कर पता लगा पाएंगे और उनका उपचार भी जल्दी हो पाएगा।