logo

जन्मदिन पर मंत्री श्री सखलेचा करेंगे डेढ करोड रुपए की लागत से निर्मित सीसी सड़क मार्गों का भूमिपूजन 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा आज 03 अक्टूबर मंगलवार को जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में डेढ करोड की लागत से निर्मित सीसी सड़क मार्ग का भूमिपूजन कर नगर को जन्मदिन की सौगात देंगे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भायाजी बगड़ा) ने बताया कि आज दिनांक 3/10/2023 मंगलवार को शासकीय अस्पताल सिंगोली में स्थित डोम में नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत डेढ करोड की लागत से निर्मित होने वाले सी सी सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर नगर को जन्मदिन की सौगात देंगे।कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,जिला मंत्री श्रीमती सुनीता मेहता,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,मंडल महामंत्री पारस जैन,राधेश्याम मेघवंशी,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं परिषद के पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थिति रहेंगे।कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री सकलेचा सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा क्षेत्र के विकलांग हितग्राहियों को ट्राईसाईकिल वितरण की जाएगी।

Top