केश शिल्पी बोर्ड के गठन को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन
सिंगोली।मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के शनिवार 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे सिंगोली प्रवास के दौरान जिला सैन समाज के तत्वाधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में उनका भव्य स्वागत सत्कार कर उन्हें समाज के पदाधिकारियों द्वारा नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई दी जाएगी।उपरोक्त आशय की जानकारी जिला सैन समाज अध्यक्ष दीपककुमार गेहलोद मनासा एवं युवा जिला सैन समाज अध्यक्ष भरतकुमार सिसोदिया दड़ौली ने देते हुए बताया कि प्रदेश में केश शिल्पी बोर्ड का गठन अब तक नहीं होना सेन समाज के लिये एक चिंता का विषय है।युवा अध्यक्ष भरत सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश में 80 प्रतिशत से ज्यादा सेन समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास रखते हैं इसके बावजूद भी सेन समाज को राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने जल्द केश शिल्पी बोर्ड का गठन करने के लिये जावद विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को नीमच जिला सैन समाज के तत्वाधान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।मंत्री सखलेचा के स्वागत के बाद नीमच जिला सैन समाज के समस्त पदाधिकारीगण तिलस्वां महादेव में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में भाग लेकर समाजजनों को नूतन वर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के बाद समाज की प्रगति एवं उन्नति के लिये समाज के युवाओं को जागरूक होने की दिशा में अपने विचार रखेंगे।तिलस्वां महादेव में आगामी 5 फरवरी बसंत पंचमी पर सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन पर भी जिला सेन समाज अपनी मुहर लगाकर समाज के विवाह योग्य नव दम्पति को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीयन कराने की समाजजनों से अपील करेगी।समाज की देश पंचायत के निर्देश पर तिलस्वां धर्मशाला कमेटी का यह निरंतर 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 5 फरवरी बसंत पंचमी को आयोजित किया जा रहा है।