नीमच। स्वच्छता के मामले में नीमच जिले को नंबर वन बनाने के उद्देश्य को लेकर नीमच जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र की 10 पंचायत में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन भेट किये है, इन वाहनों के माध्यम से पंचायत क्षेत्र के घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जाएगा, यह 10 कचरा वाहन पूरी तरीके से आधुनिक होकर इलेक्ट्रॉनिक है।बता दे की जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 15वीं वित्त डाइट राशि जिसमें 50% जल ओर 50% स्वच्छता के लिए खर्च की जाती है इसी कड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मंगलवार को उनके वार्ड की 10 पंचायत के लिए 10 कचरा संग्रहण वाहन भेट किए हैं जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद सहित पंचायत के सरपंचों की उपस्थिति में जिला पंचायत परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे वार्ड के लिए 15वी वित्त की डाइट राशि हमें प्राप्त हुई थी जिसमें से 50% जल के लिए व 50% स्वच्छता के लिए हमें खर्च करनी थी स्वच्छता में नीमच जिले को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से आज मेरे वार्ड क्षेत्र की 10 पंचायत में 10 कचरा संग्रहण वाहन भेट किए गए हैं और अन्य पंचायत के लिए 7 कचरा वाहन और देना अभी बाकी है उन्हें भी जल्द ही भेंट किया जाएगा, इस कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जाएगा। ताकि शहर के साथ-साथ नीमच जिले की ग्राम पंचायतें भी स्वच्छ और साफ सुथरी रहे।