नीमच। देश के प्रति प्रेम और वतन के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के उद्देश्य को लेकर आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश शहीदों को नमन थीम पर आधारित मेरी माटी मेरा देश मिट्टी कलश पदयात्रा का आयोजन मंगलवार को शहर में किया गया। जिसमें जिले की नगर पंचायत नगर पालिका और वार्ड क्षेत्र से एकत्रित की गई मिट्टी का कलश जनपद पंचायत लेजाया गया जहां से यह मिट्टी कलश राजधानी भेजा जाएगा और राजधानी से यह मिट्टी कलश दिल्ली के कर्तव्य पथ के लिए भेजा जाएगा। इस मिट्टी कलश पदयात्रा में कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद सीआरपी अधिकारी व जवान नगर पालिका के अधिकारी एवं नेहरू युवा केंद्र व जन अभियान परिषद के सदस्य मौजूद थे यह मिट्टी कलश पदयात्रा अंबेडकर सर्किल से प्रारंभ हुई जिसमें देशभक्ति गीत बज रहे थे वही सीआरपी के जवान हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे यह मिट्टी कलश पदयात्रा अंबेडकर सर्किल से प्रारंभ होकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंची जहां मिट्टी कलश पदयात्रा का जनपद अध्यक्ष व कर्मचारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही जनपद कार्यालय परिसर में ही मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी मेरा देश पूरे देश में सितंबर माह में एक साथ आयोजित किया गया था।जिसमें प्रत्येक नगर पंचायत नगर पालिका व शहरी वार्डों की मिट्टी एवं चावल एकत्रित कर कलश में भारी गई है और आज यह कलश यात्रा शहर में निकाली गई। इस मिट्टी कलश को जनपद पंचायत लाया गया है जहां से यह मिट्टी कलश भोपाल राजधानी के लिए भेजा जाएगा यह ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम था यह कार्यक्रम देश प्रेम व अपने वतन से प्यार के लिए आयोजित किया गया है। सिटी मैनेजर प्रवीण आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में मेरी माटी मेरा देश शहीदों को नमन टीम पर मेरे देश की मिट्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में प्रत्येक नगर पंचायत नगर पालिका व शहरी वार्डो से मिट्टी एकत्रित कर मिट्टी कलश पदयात्रा निकाली गई है यह मिट्टी कलश यात्रा जनपद कार्यालय पहुंची है जहां इस मिट्टी कलश का एकत्रीकरण कर इसे राजधानी भोपाल भेजा जाएगा और भोपाल से दिल्ली कर्तव्य पथ के लिए यह मिट्टी भेजी जाएगी जहां इस मिट्टी का उपयोग कर्तव्य पथ में किया जाएगा। ताकि हर व्यक्ति के मन में मेरी माटी मेरा देश और देश के प्रति प्रेम जागृत हो।