नीमच। इंडोर स्टेडियम के लिए प्रस्तावित खेत न 12 पर नगर पालिका की 12 बीघा भूमि से मंगलवार को नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जहां जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा 12 बीघा भूमि पर से करीब 7 से 8 लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है।वही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा विरोध भी किया गया है जिसके चलते झूमा झटकी की स्थिति निर्मित हो गई इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण कर्ताओ को वहां से हटाया और करीब 4 से 5 जेसीपी की मदद से मौके पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया गया है। उक्त संदर्भ में एसडीम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच सिटी रोड स्थित खेत नंबर 12 पर नगर पालिका स्वामित्व की 12 बीघा भूमि है जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसे आज हटाया गया है इस प्रकार की कार्रवाई में मामूली विरोध होता है परंतु उन्हें यह भी पता है कि यह भूमि शासकीय है जिस पर उनका अधिकार नही है।आज उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है। नपा सीएमओ महिंद्रा वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत नंबर 12 जोकि नगर पालिका स्वामित्व की करीब 12 बीघा भूमि है और यहां पर करीब 7 से 8 लोगों ने विगत लंबे समय से कब्जा कर रखा था जिसका न्यायालय में मामला विचाराधिन था न्यायालय द्वारा उक्त विवाद में फैसला नगर पालिका के पक्ष में सुनाया है और अतिक्रमण कर्ताओं को जुर्माने से भी दंडित किया गया है यहां पर इंडोर स्टेडियम प्रस्तावित है जिसका वर्क आर्डर भी हो चुका है परंतु अतिक्रमण होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। आज न्यायालय के आदेश पर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाकर कब्जे की कार्रवाई की गई है और नगर पालिका स्वामित्व के बोर्ड भी यहां स्थापित किए गए हैं जल्द ही इनडोर स्टेडियम का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। कार्यवाही के दौरान एसडीम ममता खेड़े तहसीलदार नायब तहसीलदार कैंट थाना प्रभारी नगर पालिका सीएमओ पटवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।