logo

आचार संहिता से पूर्व अतिथि शिक्षको की महापंचायत में की गई सभी घोषणाओं के आदेश  जारी करने की मांग आजाद अद्यापक संघ ने सोपा ज्ञापन

नीमच। अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाएं आचार संहिता के पूर्व पूरी करने की मांग को लेकर बुधवार को आजाद अध्यापक संघ के आवाहन पर प्रदेश सहित नीमच जिले में भी अतिथि शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर राजेश शाह को सोपा। जिसमे बताया गया कि सीएम द्वारा महापंचायत में की गई घोषणा का आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक मध्यप्रदेश हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनन्दन करता है 2 सितम्बर 2023 को अतिथि शिक्षक हित को ध्यान में रखते अतिथि शिक्षक महापंचायत में जो घोषणाएँ की है। उन्हें आचार संहिता लगने से पूर्व आदेश जारी किए जाए।जिसमे मुख्य मांगे अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा आयोजित करने हेतु आदेश जारी किये जाये।अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों का 12 माह का अनुबंध किया जाये तथा वर्तमान में प्रमोशन और स्थानान्तरण प्रक्रिया से बहार न करते हुवे रिक्त पदों में वरियता के आधार पर रखा जाये। अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथिशिक्षकों को शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाये।अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर बोनस अंक दिये जायें जैसी आगे शामिल की गई थी,ज्ञापन में चेतावनी दी गई है की यदि सरकार आचार संहिता लगने से पूर्व उपरोक्त सभी घोषणाओं के आदेशों को जारी कर अमल नही करती है तो मध्यप्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षकों का भविष्य जो सुरक्षित करेंगा हम उनका साथ देंने को तैयार है।

Top