logo

नगरपालिका के खिलाफ फूटा आक्रोश, मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया नपा का घेराव

नीमच। शहर के वार्डों  में विकास ठप्प पडे हुए है वहीं दूसरी और आमजन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है।जनहित के मुद्दों को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधन में कांग्रेस जन बुधवार को सडक पर उतरी और विरोध  प्रदर्शन करते हुए नपा कार्यालय का घेराव किया। सुबह 11.30 बजे कांग्रेसजन बडी संख्या में नपा कार्यालय पहुंचे। जहां पर मटके फोडे गए और नरक पालिका मुर्दाबाद के नारे भो लगाए गए। साथ ही नपा सीएमओ महिंद्रा वशिष्ठ के प्रतिनिधि ओएस जमनालाल पाटीदार व स्वास्थ अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा घनश्याम नागदा को ज्ञापन सोपा गया।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रत्येक वार्ड में जल वितरण के समय मटमैला पानी आ रहा है,इस कारण कई पेट की बीमारियाँ हो रही है,निर्धारित समय पर स्वच्छ जल वितरण कराया जाए बाघाना क्षेत्र की रिटायर्ड कालोनी, जायसवाल कालोनी,अमर कालोनी में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण पूरा कालोनी क्षेत्र के निवासी को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है शीघ्र सुधार कराया जाये, कई कालोनी में कचरा गाड़ी समय से नहीं पहुँचती एवं कई कालोनी में कचरा एकत्रित करने नहीं पहुँचती ,सभी कालोनी में कचरा गाड़ी समय से पहुँचे निर्धारित किया जाए, वर्षा काल समाप्त हो गया है पर जगह-जगह पानी का भराव शहर के कई वार्डो में अभी भी है,जिस कारण मलेरिया एवं डेंगू जैसी गम्भीर बीमारियाँ शहर में तेजी से फैल रही है इन पानी भराव वाली जगह पर तुरंत  चूरी-मोरम का भराव करवाया जाये।प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की राशि एवं स्वीकृत आवेदन नगरपालिका में जमा है,मेडिकल कालेज के नाम पर जनप्रतिनिधियों के दबाव में योजना सरेंडर कर दी गई है पुनः प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे एवं योजना के आवेदकों को दूसरी जगह भूखंड अथवा मकान जो भी शीघ्र संभव हो उपलब्ध कराये जाए,सभी वार्ड साफ़-सफ़ाई की नियमित एवं समुचित सफ़ाई न होने के कारण सभी वार्डो में कचरे के ढेर व्याप्त है,तुरंत सभी वार्डो की साफ़-सफ़ाई स्वास्थ्य अधिकारियों की देख-रेख में करायी जाए,कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में निर्माण कार्य करवाने में भेदभाव किया जा रहा जबकि जनप्रतिनिधि को जनता चुन कर प्रतिनिधित्व करने का अधिकार देती है,सभी कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में समान रूप से नपा कार्य करे, निर्माण एवं अन्य अनुमति एवं आवश्यक प्रमाणपत्रों के बनाने का कार्य समय से तुरंत किया जाये आम नागरिकों को चक्कर लगवाने की कार्यप्रणाली पर तुरंत लगाम लगाई जाए, ग्वालटोली को शहर से जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण तुरंत पूरा कर मार्ग आवागमन हेतु प्रारंभ किया जाये ताकि समय एवं पेट्रोल पर व्यय होने वाली राशि का व्यय कम हो साथ ही असुविधा से भी बचाव हो सके।बघाना अंडरब्रिज में पानी भराव रहता है निकासी की व्यवस्था की जाये ताकि दुर्घटना से राहगीरों को छुटकारा मिल सके, शहर के इंदिरा नगर गैस गोदाम, ग्वालटोली लाल घाटी मैदान,विकास नगर सहित शहर की कालोनियों के खेल मैदान हेतु आरक्षित भूमि पर प्रीकास्ट कर प्रकाश व्यवस्था की जाये ताकि भूमाफ़ियो से खेल मैदान से सुरक्षित रह सके, बंगला-बगीचा की उलझी हुई समस्या में भी क़रीब 300 प्रस्तावित आवेदन संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर न होने से पेंडिंग है उनका शीघ्र निराकरण करा जाये ताकि भू स्वामी को ऋण लेने व अन्य कार्यों में सुविधा मिले। सामाजिक सुरक्षा पेंशन -(विकलांग,विधवा,वर्धावस्था) की राशि विगत तीन माह से नहीं मिली है इसे तुरंत सम्बन्धी हितग्राहियों के खाते में जमा की जाए, शहर की सफ़ाई व्यवस्था व्यवस्थित करने हेतु सफ़ाई कर्मियों की नियुक्ति की जाये। सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार हाई-मास्क लेंप लगाये जाये स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित की जाए। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य उमरावसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया,ज़िला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा,महिला नेत्री मधु बंसल,हरीश दुआ,ज़िला उपाध्यक्ष बाबू सलीम,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा सांभर ने संबोधित किया। इस मौके पर नाथूसिंह राठौर,रमेश कदम, देवेंद्र परिहार,महेश वीरवाल,सईद काले,पार्षद हरगोविंद दीवान,योगेश प्रजापति,भारत सिंह अहीर,अंजना-राकेश सोनकर,नजमा बी.लप्पो आपा,इकबाल कुरैशी,साबिर मसूदी,सलीम क़ुरैशी,पूर्व पार्षद बलवंत यादव,अमन विनायका,महेश सोनीगरा,रूखसाना खान,बबली तंवर,समीदा मिर्जा,संदीप चौधरी, मदन सिंह धानंका,जावेद दुर्रानी,मनोहर अम्ब,शराफत खान, इकबाल कुरैशी , हुसैन कारपेंटर,राजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।ज्ञापन का वाचन पार्षद हरगोविंद दीवान,संचालन पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने किया।वही अंत में पार्षद भारत सिंह अहीर ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Top