logo

जमीनी विवाद में बाछड़ा समुदाय के दो पक्षो में विवाद, जम कर चले पत्थर, पुलिस ने दोनों पक्षो पर की कार्यवही, एक पक्ष ने एसपी के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कड़ी आंत्री में जमीनी विवाद को लेकर बाछड़ा समुदाय के दो पक्षो में विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थर बाजी भी हुई,वही विवाद की  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया गया,विवाद के बाद दोनों पक्ष संबंधित थाने पर पहुंचे और अपनी ओर से शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।वहीं उक्त मामले में एक पक्ष बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा ओर एसपी के नाम एक ज्ञापन सोपा,दिए गए ज्ञापन में  ग्राम कड़ी अत्रि निवासी दिलीप पिता हीरालाल व परिवार  ने बताया कि मेरे आधिपत्य के खेत पर विजेश पिता गुमान जाति बाछड़ा निवासी कड़ीआत्री द्वारा बाड़े की खाली पड़ी जमीन को जबरन कब्जा करने की नीयत से आए दिन हमारे साथ मारपीट कर पत्थर बाजी की जाती है। और हमें डरा धमका कर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है बीते कल 3 अक्टूबर मंगलवार को भी कड़ी आंत्री विजेश व उसके 20 से 25 साथियो द्वारा विवादकर मारपीट की गई और पत्थर बाजी भी की गई है। दिए गए ज्ञापन में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है इस मामले में दूसरे पक्ष के विजेश पिता गुमान बाछड़ा ने बताया कि उनका कोई जमीनी विवाद नहीं है दूसरे पक्ष द्वारा मुखबिरी कर विवाद किया जाता है जिसको लेकर हमारे द्वारा भी संबंधित थाने और एसपी कार्यालय में पूर्व में आवेदन दिए गए हैं इस मामले में कुकड़ेश्वर थाने से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 8:00 बजे कड़ी आत्री के बाछड़ा समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था इसके बाद दोनों पक्षों की क्रॉस कायमी की गई है जिसमे राजकरण उर्फ शेरू पिता हीरालाल बाछड़ा की शिकायत पर विजेश, कमलेश, राजेश, मांगीलाल,नितेश सभी जाति बाछड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 में 294,323,336,506,34 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है इसी प्रकार  विजेश पिता गुमान जाति बाछड़ा की शिकायत पर राजकरण उर्फ शेरू, दिलीप, लखन, मांगीलाल, राधाबाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 को धारा में  294,323,336,427,506,34 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जाँच में लिया है।

Top