सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगर के मुख्य मार्ग तिलस्वां चौराहे से पेट्रोल पम्प तक गढ्ढो से उड़ती धूल गिट्टी को लेकर लम्बे समय से परेशानी झेल रहे दुकानदारों, राहगीरों का सब्र का बांध उस समय टूट गया जब लगातार मांग करने पर भी उनकी कोई सुन नहीं रहा था लेकिन जैसे ही दुकानदारों को मंत्री श्री सखलेचा नगर सिंगोली में आने की सूचना लगी तो मार्केट के सभी व्यापारियों,राहगीरों ने सिंगोली दौरे पर आये मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को ज्ञापन देकर अपनी परेशानी बताई।दुकानदारों ने मंत्रीजी को परेशानी बताते हुए नगर की मुख्य सड़क तिलस्वां चौराहे से लेकर नीमच नाके की खस्ताहाल सड़क जिस पर कई जानलेवा गढ्ढे बने हुऐ है और आये दिन लोग इन गढ्ढो में गिर कर चोटिल हो रहे है व गुलाल की तरह सड़क से उड़ने वाली धूल से व्यापारियों का माल और व्यापार तो खराब हो ही रहा है साथ ही गंभीर बीमारियों की जद में भी नगरवासी आ रहे है।परेशान व्यापारियों,नगरवासियों द्वारा नई सड़क को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर मंत्रीजी को ज्ञापन दिया गया जिस पर मंत्रीजी द्वारा मौके पर मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष सूरेश जैन (भायाजी बगड़ा) से धूल से परेशान पीड़ित व्यापारियों की समस्या समाधान करने के लिए निर्देशित किया।ज्ञापन देने पहुंचे धूल से पीड़ित व्यापारियों में संजय भंडारी,पियूष जैन,रामनिवास बैरागी,मनोज राठौर,किशोर सोनी,नवीन जैन,गोविंद व कई दुकानदार मौजूद थे।