नीमच। शहर विकास और अन्य विषयों पर चर्चा हेतु नगर पालिका द्वारा आज गुरुवार को स्थानीय बांग्ला नंबर 60 पुरानी नगर पालिका में विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भारी हंगामा के बीच बहुमत के आधार पर भाजपा पार्षदों ने सभी प्रस्ताव पास कर दिए, वहीं परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने शहर विकास के मुद्दे और अपने वार्डों में कार्य को लेकर भारी रोष जताने के साथ ही काली पट्टी बांधकर परिषद हाल में कुर्सियां छोड़कर नीचे बैठ गए और जमकर नारेबाजी भी की, परंतु परिषद का सम्मेलन निरंतर चलता रहा और हंगामा के बीच अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव पड़े गए और पार्षदों द्वारा प्रस्ताव पास भी किए गए। जिससे नाराज होकर कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष की आसंदी तक जा पहुंचे और इसी दौरान कांग्रेस एवं भाजपा पार्षदों के बीच झूमा झपटी भी हुई।हंगामा बढ़ते देख 12:15 पर 5 मिनट के लिए परिषद का सम्मेलन स्थगित किया गया।उसके बाद पुनः परिषद सम्मेलन प्रारंभ किया गया। परंतु इस दौरान कांग्रेस पार्षद परिषद हाल से बाहर चले गए और नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे यही नहीं परिषद हाल के गेट पर बैठकर उन्होंने परिषद का बहिष्कार किया और परिषद में सम्मिलित नहीं हुए, बाकी के अन्य प्रस्ताव कांग्रेस पार्षदों की अनुपस्थिति में पड़े गए और पास भी किए गए, कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के 14 पार्षद लोकतांत्रिक तरीके से परिषद हाल में धरना देकर बैठे हुए थे हमारी यह मांग है कि नगर पालिका परिषद बने हुए सवा साल हो चुका है परंतु कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में कोई भी कार्य नहीं किए गए यहां पक्षपात के आधार पर विकास कार्य होते हैं हमें हमारे वार्डों में कार्य करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है परिषद में घोटाले हो रहे हैं परिषद द्वारा कुत्तों के मामले में फ्लेक्स बैनर के मामले में जमीन घोटाले के मामले में और कचरे के मामले में कई घोटाले किए गए हैं नगर पालिका को भूमाफिया चला रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष को नगर पालिका चलाना नहीं आ रही है हमारे द्वारा 10 प्रस्ताव तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा था परंतु हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई इस कारण से हमने परिषद बैठक का बहिष्कार किया है और हमारी अनुपस्थिति में परिषद में प्रस्ताव पड़े भी गए और पास भी किए गए। बता दे कि इस बार नगर पालिका के विशेष सम्मेलन में खास प्रस्ताव जाजू सागर बांध से पानी की चोरी रोकने हेतु आउटसोर्स कर्मचारी रखने हेतु वित्तीय स्वीकृति,कनावटी के पास पीएम आवास कॉलोनी परिसर में निर्माण कार्य की वित्तीय स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 27 में सड़क के किनारे सीसी ब्लॉक लगाने सिटी रोड मुक्तिधाम पर बन रहे गैस शवग्रह निर्माण की टाइम लिमिट बढ़ाने, वार्ड क्रमांक 36 में रानी अवंतिका बाई लोधी की प्रतिमा लगाने,नापा आधिपत्य की जमीनों को संरक्षित करने की कार्यवाही करने,बंगला बगीचा विस्थापन नामांतरण लीज नवीनीकरण,विभिन्न शाखाओं में सेवाएं दे रहे अस्थाई कर्मचारियों का सेवा समय बढ़ाने, मृत मवेशी उठाने हेतु पूर्व में कार्य पर रखे गए श्रमिकों को आगामी अवधि तक बढ़ाने, विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति, तरुण पुष्कर में पूर्व कार्यरत जीवन रक्षक अस्थाई रूप से कार्य पर रखे जाने जैसे मुद्दे रखे गए।