नीमच। वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत नीमच जिला चिकित्सालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ महेन्द्र पाटिल के नेतृत्व में पाँच दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 350 से अधिक वृद्धजनो ने शिविर का लाभ लिया।शिविर में एन सी डी नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव एवं जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों को निशुल्क जाँच,परामर्श प्रदान कर दवा वितरीत कि गई।इस दौरान वृद्धजन क्लिनिक के स्टाफ द्वारा मरीजों का पीला कार्ड बनाकर मासिक फोलोअप के लिए प्रेरित किया एवं वृद्धावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में जानकारियां देकर पेम्पलेट का वितरण किया गया, एन सी डी नोडलअधिकारी डॉ मनीष यादव ने जिले के मरीजों को एडवान्स फिजियोथेरेपी यूनिट का भी अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।य़ह फिजियोथेरेपी यूनिट पूर्ण रूप से निःशुल्क रखी गई।