logo

मप्र की 36 लाख लाड़ली बहनों और हितग्राहियों को के खाते में सीएम ने जारी की रसोई गैस राशि, कार्यक्रम का नीमच में हुवा सीधा प्रसारण

नीमच। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को एक और बड़ी सौगात दी है। सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मप्र की 36 लाख से अधिक बहनों के खातों में गैस रिफिल योजना की 219 करोड़ की राशि जारी कर दी है।इसके तहत पीएम उज्जवला योजना के हितग्राही और गैर उज्ज्वल लाडली बहनों के लिए 450 रु में गैस रिफिल की सब्सिडी दी जाएगी।दरअसल आज शुक्रवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम ने प्रदेश की 36 लाख से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हितग्राहियों और लाड़ली बहनों के खाते में गैस रिफिल योजना की 219 करोड़ की अनुदान राशि अंतरित कर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की 36.62 लाख बहनों को सौगात दी गई है। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका के समीप स्थित शुभीका गैस एजेंसी के बाहर दिखाया गया।जिसमें नीमच जिले की हितग्राही बहाने मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान नीमच शहर की सभी एजेंसी के संचालक, विधायक प्रतिनिधि के रूप में मोहन सिंह राणावत,फ़ूड अधिकारी आरएन दिवाकर विजय निनामा व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। श्याम गैस एजेंसी के संचालक श्याम नरेडी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मप्र की 36 लाख से अधिक बहनों के खातों में गैस रिफिल योजना की 219 करोड़ की राशि जारी कर दी है।इसके तहत पीएम उज्जवला योजना के हितग्राही और गैर उज्ज्वल लाडली बहनों के लिए 450 में गैस रिफिल की सब्सिडी दी जाएगी। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज शुभीका गैस एजेंसी के बाहर दिखाया गया था। जिसमें नीमच शहर के लगभग ढाई सौ से अधिक हितग्राही महिलाए शामिल थे इसके साथ ही नीमच शहर में संचालित पांचो गैस एजेंसी श्याम गैस एजेंसी,शुभीका गैस एजेंसी,सांवलिया गैस एजेंसी, भैरवनाथ इंडियन गैस एजेंसी और माधव इंडियन गैस एजेंसी के संचालक भी यहां मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान यहां मौजूद महिलाओं को गैस की बचत और गैस से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व सावधानी के बारे में भी जानकारियां प्रदान की गई।

Top