नीमच। गायत्री परिवार द्वारा विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ साथ विद्या एवं संस्कार संस्कृति के ज्ञान को बढ़ावा देने व संस्कृति में निहित महान आदर्शो को आत्मसात कराने के उदेश्य को लेकर कक्षा 5 वी से महाविद्यालय स्तर पर संस्कृत ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती रही है। शनिवार को जिले के 130 सेंटरों पर लगभग 10 हजार से अधिक बच्चों ने भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में भाग लिया। गायत्री परिवार जिला समन्वयक गिरिराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 26 वर्षो से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर शनिवार को प्रदेशभर में सम्पन्न किया गया है।जिसमे नीमच जिले में 130 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा सम्पूर्ण भारत के साथ ही नेपाल,भूटान आदि देशों में विविध भाषाओ में किया जाता है।परीक्षा से पूर्व प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति की जानकारी से परिपूर्ण संस्कृति संदेश प्रदान कर परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तक उपलब्ध कराई गई एवं उक्त परीक्षा वस्तुनिष्ठ होकर ओ.एम.आर. शीट पर ली जाती है।परीक्षा में तहसील जिला एवं प्रांतीय स्तर पर ग्रामीण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है।