नीमच। शहर के वार्ड नं 17-18 एकता कालोनी वासी विगत 8 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं और पट्टे की मांग को लेकर परेशान हो रहे हैं कई बार कॉलोनी वासियों द्वारा नगर पालिका अधिकारियों,जनप्रतिनिधियो एवं कलेक्टर को आवेदन और निवेदन भी किए गए, परंतु अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ जिसके कारण वार्ड वासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं शनिवार को एकता कॉलोनी की महिलाएं टाउन हॉल में चल रहे सम्मान समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या रखने पहुंची थी परंतु वाहा मौजूद अधिकारियों ने उन्हें कलेक्टर से मिलने नहीं दिया और बाहर से ही आश्वासन देकर रवाना कर दिया,जिससे कॉलोनी की महिलाएं आक्रोशित हो उठी और निराकरण नहीं होने पर धरने की चेतावनी देकर वहां से चली गई।एकता कॉलोनी वासी अफसाना बी, दुर्गाबाई, शेर बनो, सुल्तान बी, गुड्डी बाई,अनीता बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उन लोगों को विगत 8 वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा पुरानी नगर पालिका से हटकर एकता कॉलोनी वार्ड नंबर 17 -18 मैं स्थापित किया था। परंतु स्थापित होने के बाद 8 वर्ष बित जाने तक भी नगर पालिका द्वारा एकता कॉलोनी में कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है बारिश के दिनों में बारिश का पानी घरों में घुसता है नालिया कच्ची होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है जहां मच्छर पनप रहे हैं और नालियों के कीड़े भी घर में घुस रहे हैं यही नहीं यहां ना तो पीने के पानी के लिए कोई नल की व्यवस्था है और ना ही बिजली की कोई व्यवस्था यहां की गई है विगत लंबे समय से कॉलोनी वासी पट्टे की मांग भी कर रहे हैं परंतु नगर पालिका द्वारा उक्त कॉलोनी को अवैध कॉलोनी बताकर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। इस कॉलोनी में 300 से अधिक परिवार की आबादी है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं