logo

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, लागू हुई आचार सहिता, शहर से हटाए गए राजनीतिक पोस्टर बेनर

नीमच। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू की गई है। मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनका शेड्यूल चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है।केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार मप्र में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मिजोरम में 07 नवंबर को,राजस्थान में 23 नवंबर को,तेलंगाना में 30 नवंबर और छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 व 17 नवंबर को मतदान होगा ओर 03 दिसंबर को सभी राज्यों के नतीजे आएंगे।चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग चुकी है और अब कई सियासी काम रुक जाएंगे।इस बार मप्र में मतदान 17 नवंबर को है और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू होते ही शहर में राजनीतिक पोस्टर भी हटने शुरू हो चुके हैं।आपको बता दें 72 घंटे में सभी बैनर और पोस्टर हटाए जाने हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद अब कोई भी जनता को लुभाने के लिए योजनाओं का लालच नहीं दे पाएगा। इसके साथ ही सभी सरकारी और सार्वजनिक संपतियों पर लगाए गए पोस्टर हटाए जा रहे हैं। लोगों से भी अपील की जा रही है कि सभी आचार सहिंता के नियमों का पालन करें।

Top