logo

साँप पकड़ने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की सर्प दंश से मौत, मुवाएजे की मांग को लेकर परिजनों व समाज जनो ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम भरभड़िया में साँप पकड़ने वाले एक 35 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई, इसके बाद परिजनों व समाज जनों ने मुवाएजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही निवासी प्रेम सुख पिता रामकिशन पाटीदार उनके सदस्य सुरेश पिता कारु लाल वागरी को घर से झूठ बोलकर किसी काम के लिए ले गया था,परंतु बाद में फोन पर सुरेश को साँप के काटने की सूचना हमें प्रेम सुख पाटीदार के परिजनों द्वारा दी गई। जब हम अस्पताल पहुंचे जब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी।मामले में परिजनों ने दोषियों पर कार्यवाही व मुवाएजे की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया,हंगामे की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते केंट टीआई सौरभ शर्मा, कैंट पुलिस व सिटी पुलिस से वीके तिवारी व पुलिस बल मौके पर पहुचाऔर परिजनों को समझाइए देकर मामला शांत किया गया।जिला चिकित्सालय में म्रतक के भाई गोपाल वागरी व अंकल किशन लाल वागरी ने बताया कि भरभड़िया निवासी सुरेश पिता कारूलाल बागरी उम्र 35 वर्ष जो कि सांप पकड़ने का काम करता था।8 अक्टूबर रविवार शाम को सुरेश शराब के नशे में अपने घर पर परिवार के साथ था।तभी गाव का ही निवासी प्रेमसुख पिता रामकिशन पाटीदार हमारे घर आया और कुछ काम कराने के लिए सुरेश को अपने साथ झूठ बोल कर ले जाने लगा तभी सुरेश की पत्नी ने प्रेम सुख पाटीदार को कहा कि सुरेश अभी नशे में है यह कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, परंतु बावजूद उसके प्रेम सुख पाटीदार सुरेश को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया और रात 8:00 बजे के लगभग प्रेम सुख पाटीदार के भतीजे प्रवीण पाटीदार का फोन सुरेश के भाई शिवलाल बावरी के पास आया जिसमें उसने कहा कि सुरेश को सांप ने काट लिया है उसे उदयपुर ले जाना पड़ेगा।जब हम जिला अस्पताल पहुंचे तब तक सुरेश की मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि प्रेम सुख पाटीदार द्वारा सुरेश को घर से झूठ बोलकर ले जाया गया और उसकी मौत के बाद हमें सूचना दी गई। यही नहीं घटना के बाद प्रेम सुख पाटीदार व उनके परिजनों द्वारा गांव के सरपंच प्रतिनिधि के समक्ष मुवाएजा देने की बात कही गई थी परंतु अब वह अपनी बात से मुकर गए। वहीं घटना के बाद सोमवार सुबह कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा था।जिसके बाद परिजनों व समाजजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा करते हुए प्रेमसुख पाटीदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और मृतक के छोटे छोटे बच्चे व पत्नी के भरण पोषण के लिए मुआवजा मांगा। करीब डेढ़ घण्टे चले हंगामे के बाद केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंच कर परिजनों को समझाइश दी,इस दौरान मोके पर सीएसपी फूलसिंह परस्ते सहित पुलिसबल भी पहुँचा।केंट थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजन व समाजजनों द्वारा मृतक के शव को ले जाया गया।जानकारी में यह भी सामने आया कि हंगामे के बाद प्रेमसुख पाटीदार द्वरा भी म्रतक के परिजनों को मुवाएजे की राशि देने की बात कही थी जिसके बाद हंगामा शांत हुवा

Top