नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत सोमवार को प्रातः10: 30 बजे से विद्यार्थियों द्वारा शहर के विभन्न चौराहों मैसी शौ-रूम से लायनडेन होते हुए गुरुद्वारा चौराहा तथा वहां से फव्वारा चौक होते हुए मैसी शौ-रूम तक मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर में विधानसभा चुनाव में नीमच जिला प्रदेश का सबसे अधिक मतदान वाला जिला बने इसी उद्देश्य को लेकर आज मतदाता जागरूकता को लेकर नीमच शहर में विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई है जिसमें 15 विद्यालय के बच्चो सहित महिला बाल विकास विभाग नगर पालिका व अन्य विभाग के करीब 4 हजार कर्मचारी एवं अधिकारि शामिल है।जिनके द्वारा आज मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया है आगामी दिनों में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर अन्य विभिन्न आयोजन जिसमें नुक्कड़ नाटिका साइकिल रैली पैदल रैली सहित अन्य आयोजन भी किए जाएंगे।