नीमच। जिले के जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तीखी रुंडी में बीते दिनों पुरानी रंजिश व पारिवारिक विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से वार कर कार से कुचल कर हत्या करने के मामले में मंगलवार को पीड़ित परिजन व समाज जन बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम ममता खेड़े को दोषियों पर कार्रवाई, गिरफ्तारी और मकान तोड़ने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा। जिसमें पीड़ित नारायण नाथ पिता अमरनाथ व समाज जनो ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात्रि 8:00 बजे के लगभग परिवारिक लड़ाई झगड़ा व पुरानी रंजिश के चलते सुखलाल नाथ पिता गोमनाथ निवासी रंभावली, नारू नाथ पिता ओंकारनाथ दुर्गेश नाथ पिता नारुनाथ निवासी चीता खेड़ा, मोहन नाथ पिता सवानाथ निवासी अंमावली जागीर रमेश नाथ पिता रोडू नाथ निवासी चीता खेड़ा सहित उनके अन्य साथी एकमत होकर हमारे घर मैं घुसे और हमारे साथ मारपीट की तथा तलवार, पत्थरों लाठी से पट्टूबाई, रघुनाथ, पवन बाई, करण नाथ को तलवार से वार कर घायल कर दिया और फिर उपरोक्त लोगों द्वारा सभी घायलों को अपनी कार से कुचल दिया व मौके से फरार हो गए, इस घटना में पट्टू बाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोडू नाथ की उदयपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई इस घटना में घायल पवन बाई का उदयपुर में व करण नाथ और सुनीता बाई का नीमच में इलाज चल रहा है। उक्त घटना को लेकर परिजनों द्वारा संबंधित थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई,परंतु अब तक पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है ना ही उनकी गिरफ्तारी अब तक हो पाई है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त हत्याकांड के मामले में दोषी नाम जद लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और सभी दोषियों की गिरफ्तारी तत्काल प्रभाव से की जाए।