logo

आदर्श आचार संहिता लागु होते ही यातायात विभाग ने वाहनो पर लगे पार्टी प्रतिक चिन्हो एवं हुटरों पर की कार्यवाही  

नीमच। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही यातायात विभाग भी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है मंगलवार को विभाग द्वारा शहर में उन वाहनों पर कार्रवाई की गई जिन में पार्टी के प्रतीक चिन्ह और हूटर लगे हुए थे। पुलिस अधीक्षक एवं अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता लागु होते ही सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात द्वारा अपनी यातायात टीम को साथ लेकर शहर में वाहनो पर लगे पार्टी प्रतिक चिन्हो एवं हुटरों को हटाने संबंधी संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई तथा वाहन चालको को आदर्श आचार संहिता के नियमों के पालन करने की समझाईश दी गई एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंंघन करने वाले 20 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 10 हजार रूपए समन शुल्क वसूल किया गया।उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी,यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता एवं यातायात नियमो का पालन करे व अपनो से भी करवाए ।

Top