logo

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग पॉइंट टीम द्वारा 3 पिकप वाहनों से जप्त की 33 लाख 44 हजार की राशि, कुछ लोगो को भी लिया हिरासत में जाँच जारी

नीमच। विधान सभा 2023 चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा नीमच जिले की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। जहां चेकिंग पॉइंट पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। रविवार की रात में जिले की सीमा में प्रवेश के दौरान एफएसटी टीम ने चेकिंग में लाखों की नकदी पकड़ी है। साथ कुछ लोगों को पकड़ा गया है।जिनसे पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी अनुसार चेकिंग के दौरान तीन पिकअप में कुछ लोग मंदसौर की ओर से नीमच की ओर आ रहे थे। जिन्हें चेकिंग पाइंट पर टीम ने रोककर तलाशी ली तो वाहनों में 33 लाख से अधिक रुपए की नगद राशि मिली है। जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे गए है।बताया जा रहा है की प्रशासन ने तीन पिकअप वाहन से जिन लोगों को पकड़ा है। वह सभी राजस्थान के मेड़ता सिटी के आसपास क्षेत्र के रहवासी हैं। जो मंदसौर जिले के धुंधडका हाट में भैंसे बेचकर लौट रहे थे। इसी दौरान नीमच जिले की चेकिंग सीमा पर उन्हें पकड़ा गया है।इस मामले में एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग पॉइंट पर तीन पिकअप की तलाशी में कुल 33 लाख 44 हजार की राशि बरामाद की हैं।उक्त मामले में आगे की जांच की जा रही है पकड़े गए लोगो से भी पूछताछ की जा रही है।एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि राजस्थान की सीमावर्ती इलाके से तीन गाड़ियां पकड़ी गई है जिसमे से यह राशि बरामद हुई है मामले की जांच की जा रही है।

Top