logo

शा.बालिका छात्रावास की वार्डन व रसोईये पर कार्यवाही की मांग छात्राओ व परिजनो ने सोपा ज्ञापन, मामला छात्रावास का खाना खाने से बीमार पड़ी छात्राओ का

नीमच। बीते दिनों कस्तुरबा गांधी शासकीय बालिका छात्रावास नीमच में छात्रावास का खाना खाने से करीब 11 छात्राएं बीमार पड़ गई,जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया था उनमें से कुछ छात्राओ का अब भी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है उक्त मामले को लेकर मंगलवार को छात्राओं सहित उनके परिजनों द्वारा छात्रावास वार्डन व रसोईया पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीम ममता खेड़े को सोपा जिसमें बताया गया कि कस्तुरबा गांधी शासकीय बालिका छात्रावास नीमच में वार्डन व रसोईये द्वारा खराब व बासी खाना खिलाने से छात्राओ की तबीयत खराब हो गई थी,महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या मा.वि.नीमच में अलग-अलग कक्षाओं में छात्राएं अध्ययनरत तथा छात्रावास में निवास करती है दिनांक 11/10/2023 को सुबह के समय उक्त छात्रावास द्वारा हमारी पुत्रीयो को भोजन दिया गया और उक्त भोजन को खाने के बाद छात्राएं अपने-अपने स्कूल चली गई।स्कूल जाने के बाद अचानक बच्चीयो की तबीयत खराब हो गई तबीयत खराब होने पर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या मा.वि.नीमच के प्राचार्य द्वारा सभी बच्चीयो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय नीमच ले जाया गया था और हमारी बच्चीयो की तबीयत खराब होने की जानकारी भी हमे नही दी गई स्कूल की अन्य छात्राएं जो हमारी बच्चीयो की मित्र है उनके द्वारा हमारी बच्चीयो की तबीयत खराब होने की जानकारी हम पालको को दी गई थी हमारी बच्चीयो के ईलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर हम अभिभावक को बताया गया की छात्रावास के अंदर हमे खराब खाना खिलाया जाता है आये दिन हमे बासी रोटी व सब्जी परोसी जाती है जिसकी शिकायत हमारी बच्चीयो व अन्य छात्राओं के द्वारा वार्डन से की गई थी जिस पर वार्डन द्वारा स्कूल प्राचार्य को लिखित में पत्र लिखकर देने की कहां तब हमारी बच्चीयो व अन्य छात्राओं के द्वारा प्राचार्य के नाम से वार्डन को पत्र लिखकर दिया जिसके पश्चात् भी निरन्तर छात्रावास में हमारी बच्चीयो को खराब खाना दिया जाता रहा।उक्त दिनांक 11/10/2023 को भी रसोईये के द्वारा छात्रावास मे खराब खाना दिया गया जिसके चलते हमारी बच्चीयो की तबीयत खराब हो गई थी तबभी पालको द्वारा अधिकारियों के समक्ष लिखित रिपोर्ट की थी किन्तु आज दिनांक तक छात्रावास वार्डन, छात्रावास के रसोईये व प्राचार्य के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है। जबकि अभी तक हमारी बच्चीया उपचाररत है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि स्कूल प्राचार्य, छात्रावास वार्डन एवं रसोईये के विरूद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही की जाए।ज्ञापन सोपने के दौरान भावना पिता रमेश नायक,तमन्ना पिता मुकेश नायक, शीतल पिता बंसीलाल नायक, तमन्ना पिता देवीलाल नायक,खुशबू पिता चतर सिंह राजपूत सहित छात्राएं और उनके पालक मौजूद रहे।

Top