नीमच। पिछली विधानसभा में न्यूनतम मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मंगलवार को संयुक्त तहसील कार्यालय नीमच पर न्यूनतम 50 मतदान केंद्र वाले बूथ के बीएलओ वार्ड प्रभारी व बूथ अवेयरनेस ग्रुपों का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें न्यूनतम मतदान केंद्र पर 100% मतदान करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी अधिकारियों ने दिलाई। उक्त संदर्भ में एसडीम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान प्रेरण की बैठक का आयोजन आज किया गया है बैठक में पिछली विधानसभा जिसमें जो न्यूनतम मतदान वाले 50 केंद्रों के बीएलओ वार्ड प्रभारी और बूथ अवेयरनेस ग्रुपों को बुलाया गया था और अधिकतम मतदान हो मतदान न करने के कारण व नागरिकों की मतदान के संदर्भ में जो उदासीनता है उसे दूर करने को लेकर चर्चा की और प्रशिक्षण यहां दिया गया है उम्मीद है कि इस बार 100% मतदान नीमच करेगा, साथ ही मतदान के प्रति जागरूकता लाने अधिक से अधिक निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर भी बैठक में मौजूद बीएलओ वार्ड प्रभारी बूथ अवेयरनेस ग्रुप को शपथ भी दिलाई गई है इसके अतिरिक्त स्थानीय बोली व लोकल कलाओं को भी प्रयोग में लाया गया है जिसमें मतदान प्रेरण के लिए पेंटिंग पोस्टर बैनर बनाए गए हैं ताकि व्यक्ति को मतदान के लिए अपने सांस्कृतिक परिवेश से प्रेरणा मिल सके।