सिंगोली।गर्मी के मौसम में भीषण पेयजल संकट का सामना करने के बाद भी शायद सिंगोली के लोग पानी के महत्व और उपयोगिता को नजरअंदाज करते हुए जल से लबालब भरी हुई सिंगोली कस्बे की ब्राह्मणी नदी में इन दिनों अपने वाहन धोकर पानी को प्रदूषित कर रहे हैं जो चिंताजनक है क्योंकि कस्बे की जनता की प्यास बुझाने वाले इस जलस्रोत पर नगर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था टिकी हुई है जिसमें वाहनों केमिकल मिल रहे हैं और नदी का पानी गन्दा किया जा रहा है जो सिंगोली की जनता के सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर पूरी तरह से बेखबर है।नदी के पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी पर वाहन धोने पर रोक लगाई जानी चाहिए ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सके।ब्राह्मणी नदी के सार्वजनिक जलस्त्रोत को प्रदूषण रहित रखे जाने के लिए स्थानीय प्रशासन को नगर परिषद,राजस्व विभाग सहित पुलिस की सँयुक्त टीम बनाकर दायित्व सौंपा जाना चाहिए और इसके साथ ही नदी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले रास्ते को वाहनों के लिए बन्द कर दिया जाना चाहिए ताकि स्थायी रूप से कोई भी वाहन चालक वाहन धोने के उद्देश्य से नदी तक नहीं जा सके अन्यथा ब्राह्मणी नदी का पानी गन्दा एवं प्रदूषित हो जाएगा जिसके लिए वाहन धोने वालों के साथ साथ प्रशासन भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।