logo

विधानसभा चुनाव 2023: आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न, एस.पी.ने बार्डर चैकिंग नाकों एवं चुनाव के दौरान डयूटी संबंधी दिये निर्देश

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैषाली सिंह के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्ट्गित रखते हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव के दौरान दायित्वों के निर्वहन संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त प्रशिक्षण विधानसभा चुनाव 2023 मास्टर ट्रेनर डाॅ. राजेष पाटीदार एवं अक्षय सिंह बावल द्वारा दिया गया है। बुधवार को स्थानीय टाउन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में आईटीबीपी के 150 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव 2023 हेतु चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अक्षय सिंह बावल द्वारा आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वल्नरेल मतदाता, वल्नरेबल हेमलेट, मतदान के दिवस क्या करें एवं क्या न करें आदर्श आचार आचरण संहिता, चुनाव के दौरान सामान्य कर्तव्य, बार्डर चैंिकग प्वाईट पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कर्तव्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा बार्डर चैंिकग प्वाइंट पर लगाये जाने वाले बल को चैंिकग के दौरान आम जनता से सद्व्यवहार करने, नियमित रूप से वाहनों की सावधानी पूर्वक चैंकिग करने, कर्तव्य के दौरान संयमता बरतने संबंधी जानकारी दी गई। टाउन हाॅल में आयोजित चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित तेालानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया, कमान्डेंट आईटीबीपी  संतोष कुमार, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैषाली सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्तें, सहायक सेनानी आईटीबीपी आषिष,  रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया सहित सीएपीएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

Top