नीमच। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें पोस्टर,बेनर,दीवार लेखन नुक्कड़ नाटक, सड़क लेखन, सहित अन्य गतिविधियां निरंतर जारी है इसी कड़ी में आज गुरुवार को नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद के नेतृत्व में जिला प्रशासन विभिन्न विभाग के कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह मतदाता जागरूकता साइकिल रैली सीआरपी रोड स्थित कलेक्टर निवास से प्रारंभ हुई जो गुरुद्वारा चौराहा विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक 40 नंबर चौराहा नगर पालिका मार्ग होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। इस साइकिल रैली में कलेक्टर दिनेश जैन एसपी अमित कुमार तोलानी जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर नगर पालिका प्रशासनिक विभाग के अधिकारी कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा 2023 चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जैसा की विदित है की आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होना हैं उसी को लेकर नीमच जिला प्रदेश में सबसे अधिक मतदान वाला जिला बने,जिसको लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज साइकिल रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया है। मतदान हमारा पहला अधिकार है इस बार हमने करीब 24000 युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा है।