logo

 भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने तिरंगे के अपमान को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुवे सौंपा ज्ञापन

नीमच। जिले के लीड कॉलेज स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में तिरंगे से ऊपर भगवा ध्वज लहराने के मामले को छात्र संगठन ने तिरंगे का अपमान बताया ओर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रविवार को कैंट थाने पहुंच थाना प्रभारी अजय सारवान को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय नीमच में कुछ असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ऊपर भगवा ध्वज लगा दिया जो कि संकीर्ण मानसिकता सोच वाले तत्वों का कार्य लगता है यह ध्वज काफी समय तक लगा रहा था जिसकी जानकारी कॉलेज प्राध्यापकों को भी थी परंतु उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई जब उक्त मामला जगजाहिर हुआ तो प्राचार्य ने भगवा ध्वज को उतरवा दिया,भारतीय दंड संहिता 2002 भाग-2 की धारा 2.2 लिखा है कि किसी दूसरे झंडे या पताका को राष्ट्रीय झंडा से ऊंचा या उसके ऊपर या उसके बराबर में नहीं लगाया जा सकता नियमों का उल्लंघन करने पर दंड का भी प्रावधान है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने ज्ञापन में तिरंगे का अपमान करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ज्ञापन देने के दौरान कॉलेज परिषद अध्यक्ष राकेश गुर्जर,राजीव भास्कर,योगेश यादव,हर्षित गोसर,शुभम बैरागी,नीलेश मेघवाल, विकास यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Top