नीमच। जिले से शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रैली दीवार लेखन रंगोली मेहंदी नुक्कड़ नाटक सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में शुक्रवार को नीमच सिटी स्थित डायट भवन कॉलेज से स्कूली छात्र-छात्राओं के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह मतदाता जागरूकता रैली डायट भवन से प्रारंभ हुई जो मानस नाका स्थित कंबल केंद्र एरिया सहित नीमच सिटी जैन छात्रावास होते हुए पुनः डायट भवन पर समाप्त हुई।रैली के माध्यम से घर-घर जाकर अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर नियोक्ता भी दिया गया। नायब तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीमच जिले से अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में आज स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ रैली का आयोजन किया गया है इस रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं घर-घर जाकर मतदाताओं को 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।