नीमच। शासकीय रेल पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर यात्री सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह 1 जनवरी से प्रारंभ हुआ जो 7 जनवरी तक चलेगा इस दौरान रेल पुलिस जीआरपी आरपीएफ और रेल रक्षा समिति द्वारा जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जीआरपी अधिकारी के एस सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल पुलिस मुख्यालय पर हुई बैठक के अनुसार 1 जनवरी को शासकीय रेल पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया है स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यात्री सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है यह सप्ताह 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 7 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा इसके तहत सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां जीआरपी पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही है दूसरे दिन रविवार को रेल में यात्रा करने वाली अकेली महिला ओर युवतियों से संपर्क कर यात्रा में होने वाली असुविधा और घटना दुर्घटना की जानकारी ली गई ओर रेल सुरक्षा यात्रा की एप की जानकारी देते हुवे उनके मोबाइल में एप भी लोड करवाई गई है। इस ऐप के माध्यम से रेल में यात्रा करने वाली महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए मदद मांग सकती है