नीमच।नीमच में एक फर्जी फेसबुक आई.डी.नीमच के दिल का सच के नाम संचालित हो रही है जिसमे फेसबुक में जुड़े लोगों द्वारा जाजू कॉलेज के जन भागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना और एक नेताजी पर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के आरोप फेसबुक के माध्यम से लगाए गए हैं और उस पर काफी लाइक और कमेंट भी इन दिनों प्राप्त हो रहे हैं जिसको लेकर शनिवार को जनभागीदारी अध्यक्ष अपने साथियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उक्त फेसबुक संचालित करने वाले दोषियों और लाइक और कमेंट करने वाले लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एक शिकायत पत्र कलेक्टर और एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया है जिसमें जनभागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना ने भी भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार से जुड़े हुए लोगों पर वर्तमान चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए है। दिए गए शिकायती पत्र में विजय बाफना ने बताया कि नीमच के मोबाइल पर फेसबुक अकाउंट इन दिनों "नीमच के दिल का सच"फेसबुक अकाउंट से फर्जी बातें प्रचारित हो रही हैं। ऐसी ही एक फर्जी और झूठी बात मेरे बारे में भी प्रचारित की जा रही है। इसमें बताया जा रहा है कि जाजू कॉलेज के अध्यक्ष बाफना ने बरूखेड़ा रोड़ पर 25 करोड़ की जमीन पर कब्जा किया है। बगैर नाम लिखे इस फेसबुक पोस्ट में किसी नेताजी का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है नेताजी आपके लोग नीमच को बेच रहे हैं। नेताजी कौन हैं ? यह छुपाया गया है। हमारा मानना है यह सब कुछ चुनाव में किसी उम्मीदवार को झूठे आधार पर डैमेज करने का खेल खेला जा रहा है,जो अनुचित होकर कानूनी रूप से अपराध बनता है। यह फर्जी फेसबुक अकाउंट लंदन से संचालित होना बताया जा रहा है,इसी अकाउंट पर मामले में पड़ताल कर यह पता लगाया जाए कि फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए कौन चुनावी माहौल को बिगाड़ने में लगा है और झूठे तथ्यों को प्रचारित कर रहा है।ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और इनके चेहरे पब्लिक के सामने उजागर किए जाएं।इस फर्जी फेसबुक अकाउन्ट पर जो झूठा प्रचारित किया जा रहा है,उस अकाउन्ट पर लाईक करने वाले जो लोग सामने आ रहे हैं,उनमें भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार से जुड़े लोग हैं। इससे हमारा यह भी मानना है कि ऐसे लोग जो लाईक कर रहे हैं,वो नीमच में भाजपा उम्मीदवार को डैमेज करने के लिए यह खेल खेल रहे हैं। जो लोग इस अकाउन्ट पर लाईक कर रहे हैं उनमें अंकित श्रीवास्तव,अजय पाटीदार, उमेश अहारा,प्रवीण अरोंदकर, महेन्द्र रावल शामिल है। शिकायती पत्र सौंपने के दौरान जन भागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना भाजपा नेता मनीष चौरसिया राजू पाटीदार पार्षद रामचंद्र धनगर,रोबिन सेठिया मौजूद रहे।