नीमच। त्योहारों के मद्देनजर राज्य जीएसटी की टीम ने नीमच में कारोबारी फॉर्म चिराग ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए फर्म के दुकान गोदाम व घर पर दस्तावेज ओर स्टाक खंगाले हैं बताया जा रहा है कि बीते कल मंगलवार को यह कार्रवाई प्रारंभ हुई थी जो देर शाम तक चली, इसके बाद दुकान व गोदाम को सील कर दिया गया और आज दूसरे दिन बुधवार को भी यह कार्यवाही निरंतर जारी है। बता दे कि शहर में कंबल शाल तिरपाल व कारपेट का व्यापार करने वाले फार्म चिराग ट्रेडर्स की नया बाजार स्थित दुकान महाराणा बंगाल स्थित दुकान व गोदाम तथा बांग्ला नंबर 35 स्थित मकान पर जांच की कार्रवाई की गई है यह कार्यवाही राज्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजीव परिहार के नेतृत्व में की जा रही है जिसमें नीमच मंदसौर व जावरा के करीब 10 से अधिक अधिकारी शामिल है जीएसटी की कार्रवाई की खबर जैसे ही शहर में फैली तो अन्य कारोबारी भी भूमिगत हो गए। कार्रवाई से जुड़े अधिकारियों ने पहले दिन जांच पूरी नहीं होने पर चिराग ट्रेडर्स की दुकान व गोदाम को सील किया था अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर यह कार्यवाही की जा रही है और यह कार्यवाही आज बुधवार को भी जारी है जो देर शाम तक चलेगी आरंभिक तौर पर अधिकारियों ने केवल इतना बताया है कि त्योहारों के मद्देनजर यह रूटीन कार्यवाही है जिसमे स्टाक ओर दस्तावेज की जांच की जा रही है।जनकारी में यह भी सामने आया है कि चिराग ट्रेडर्स पर जीएसटी कमिश्नर इंदौर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।