logo

सिंगोली में नगर परिषद ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान 

सिंगोली(माधवीराजे)।आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा सदस्य के लिए किये जाने वाले मतदान के लिए नगर परिषद द्वारा 4 नवम्बर शनिवार को सिंगोली में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नगर परिषद कर्मचारी सचिन टांक व मौजूद कर्मचारियों तथा नगरवासियों को मतदान करने का संकल्प दिलवाया।मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा नोडल अधिकारी द्वारा प्री-प्लान के अंतर्गत निर्देशित कार्यक्रमों को किया जाएगा।इस मौके पर आंगनबाड़ी से रानू टेलर,टीना राठौर,नगर परिषद से मंगल सोनी,सचिन टांक,गणेश व्यास,लोकेश टेलर एवं महेंद्रसिंह राठौड़,सुभाष तिवारी,डालु धाकड़,लोकेश धाकड़,रमेशचंद्र राठोर सहित कई नगरवासी मतदाता मौजूद थे।इस अवसर मतदाताओं को बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का मतदान करना जरूरी है।

Top