logo

मार्ग बाधित करने की बात को लेकर दो पक्षो में विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धार दार हथियार से किया वार, एक गभीर घायल, उदयपुर किया रेफर

नीमच। मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डंडोडी चारभुजा में मार्ग बाधित करने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से वार कर दिया, इस घटना में एक पक्ष का 54 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले मानस शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया,जहां से उसे नीमच लाया गया था यहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में घायल के परिजन भाई बाबूलाल बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग मनासा थाने के ग्राम डंडोडी चारभुजा के निवासी है आज रविवार को उनका बड़ा भाई किशन पिता सोजी बंजारा उम्र 54 वर्ष अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहा था तभी बाछड़ा समुदाय के लोगो श्याम पिता बाबूलाल ओर उमके 2 लड़को व साथियो द्वरा बरसो पुराना हमारे खेत पर जाने वाले मार्ग को बंद किया जा रहा था जिसका हमारे द्वारा विरोध किया गया तो विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि श्यामलाल व उसके साथियों द्वारा पत्थर लाठी गिलोर और धारदार हथियार से किशन पर वार कर दिया,जब हम मौके पर पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। विवाद की सूचना पर हंड्रेड डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी उसके बाद मारपीट करने वाले सभी लोग मौके से भाग गए।इस घटना में किशन के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसे मनसा अस्पताल से नीमच रेफर किया गया था और अब उसे गंभीर अवस्था के चलते यहां से उदयपुर रेफर किया गया है।

Top