logo

मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर संघ के बनाए गए जीवित होने के प्रमाण पत्र, वर्तमान सरकार से नाराजगी की जाहिर, की पेंशन भत्ता बढ़ाने की मांग

नीमच। रविवार को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ शाखा नीमच की मासिक बैठक नीमच सिटी रोड स्थित ग्रिड कार्यालय पर संपन्न हुई, इसके साथ ही मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ के सदस्यों के जीवित होने के प्रमाण पत्र भी यहां बनाए गए इस दौरान विद्युत कर्मचारियों ने वर्तमान सरकार से नाराजगी जताते हुए पेंशन भत्ता 38% से बढ़कर अन्य पेंशनरों की भांति 42% करने की मांग भी यहां विरोध स्वरूप रखी गई है। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ शाखा नीमच के सचिव सूरजमल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशन और संघ शाखा नीमच के कर्मचारियों की मासिक बैठक आज रविवार को ग्रिड कार्यालय पर संपन्न की गई है इसके साथ ही हर वर्ष 5 नवंबर को पेंशनर संघ के सदस्यों के जीवित प्रमाण पत्र भी बनाए जाते हैं जिसका कार्य भी आज यहां हमारे द्वारा कराया गया है इसके अतिरिक्त हमारी वर्तमान सरकार से नाराजगी है क्योंकि उन्हें कई बार हमारे द्वारा आवेदन निवेदन विरोध प्रदर्शन करते हुए पेंशन भत्ता ओर विभिन्न मांग की गई और अन्य पेंशनरों के भांति हमारा पेंशन भत्ता 38% से बढ़कर 42% करने की मांग की गई है परंतु अब तक वह मांग पूरी नहीं हुई है हम आने वाली सरकार से यही आशा करते हैं कि वह हमारी लंबित मांगों का निराकरण करें।

Top