नीमच। आगामी 17 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन के मतदान की प्रक्रिया की जानी है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां और अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर प्रयास किया जा रहे हैं इसी कड़ी में मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसका भी ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है शहर के जाजु कन्या महाविद्यालय में प्रशासन द्वारा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जिसका सोमवार को कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एसडीएम ममता खेड़े सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया है और यहां पर आने वाले मतदाताओं की व्यवस्थाओं को जाना। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि 17 नवंबर को नीमच जिले में प्रदेश से सबसे अधिक मतदान हो इसको लेकर प्रयास किया जा रहे हैं और मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर भी व्यवस्थाएं की गई है शहर के जाजू कॉलेज में आदर्श पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है जहां बेहतर व्यवस्थाए मतदाताओं के लिए की गई है यहां छात्राओं द्वारा मतदान केंद्र को बेहतर तरीके से सजाया गया है मतदान केंद्र पर अंदर जाने वाले मार्ग पर रंगोली, दीवारों पर पोस्टर और वेटिंग के लिए बनाए गए पिक केंद्र पर बैठक व्यवस्था एवं पोस्टर व्यवस्था भी की गई है आज उसका निरीक्षण किया गया है और यहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया है।