नीमच। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन जिला प्रशासन द्वारा निरंतर किया जा रहे हैं इसी कड़ी में सोमवार को श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई ,जिसमें छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक नृत्य की प्रस्तुति एवं मतदाता जागरूकता को लेकर प्रस्तुतियां दी,इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा पहली बार मतदान करने वाली छात्राओं को निमंत्रण पत्र भी वितरित किया। कलेक्टर दिनेश जैन और जाजु कॉलेज प्राचार्य एन के डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज में छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता बैनर प्रतियोगिता दीवार लेखन प्रतियोगिता सहित मतदाता जागरूकता को लेकर कई गतिविधियां आयोजित की गई है इसी कार्यक्रम में आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर भी जागरूक किया गया है और छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक मतदान करवाए।कार्यक्रम के दौरान पूर्व में हुई गतिविधियों के प्रमाण पत्र भी आज इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को वितरित किए गए हैं। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एसडीम ममता खेड़े जाजू कॉलेज स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रही।