logo

वनकर्मियों ने किया नीलगाय के बछड़े का रेस्क्यू 

सिंगोली(माधवीराजे)।ग्राम पंचायत धारड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव नयागांव कातर में 7 नवम्बर मंगलवार को वनकर्मियों व ग्रामीणों द्वारा नीलगाय के एक बछड़े का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीलगाय का बछड़ा दौड़ते दौड़ते अचानक कुएं में गिर गया फिर ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को जानकारी दी और रेंजर रतनगढ़ पीएल गहलोत और डिप्टी रेंजर बापूलाल दायमा के निर्देशानुसार वनरक्षक सदाशिव धाकड़ व वनरक्षक निरंजन पाराशर द्वारा ग्रामीणों की मदद से नीलगाय के बछड़े को 40 फीट गहरे  कुएं में से सुरक्षित निकालकर रेस्क्यू किया गया व उसको जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया जिसमें ग्रामीण शंभूलाल प्रजापत, घीसालाल गुर्जर,कैलाश धाकड़, मामराज धाकड़ और अन्य ग्रामीणजनों का सराहनीय सहयोग किया गया।इस प्रकार ग्रामीणों के सहयोग से वनकर्मियों द्वारा नीलगाय के बछड़े का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।

Top