नीमच।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नीमच के निर्देशानुसार समस्त अनुज्ञाधारी आतिशबाजी व्यवसायी को दीपावली पर्व पर शा.बा.उ.मा.वि. क्रमांक 2, नीमच में अस्थाई फुटकर पटाखा व्यवसाय की दुकान हेतु लॉटरी सिस्टम से नगर पालिका द्वारा दुकानों का आवंटन आज बुधवार को किया गया है।जिसके लिए नगरपालिका कार्यालय परिसर में बीते कल कार्यालयीन समय दोपहर 03.00 बजे तक आवेदन लिये जाकर अस्थाई दखल फीस जमा- करवाई गई थी।वही दूकान क्रमांक का निर्धारण आज सायं 05.00 बजे से शा.बा.उ.मा.वि. क्र. 2, स्कूल परिसर में लॉट्री पद्धति से किया गया। राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के क्रमांक 2 विद्यालय मैदान परिसर में अस्थाई फटाका व्यवसाय के लिए 108 दुकानों का लॉटरी सिस्टम से आज आवंटन दुकान संचालकों की उपस्थिति में किया गया है नगर पालिका द्वारा यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से भी व्यवस्था की गई है जिसमें फायर ब्रिगेड और रेत की व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था व लाइट व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा यहां की गई है और आज बुधवार से यहां दुकान में लगना प्रारंभ हो जाएगी जो आगामी 15 तारीख तक लगेगी।